भूकंप से पाकिस्तान के मीरपुर में बड़े नुकसान की खबरें मिल रही हैं। कई मकान गिरे हैं और कई जगहों पर सड़कें टूटी हैं। फिलहाल करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है और उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
मीरपुर से ही बड़ी अजीबो-गरीब घटना सबके सामने आई है एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने बताया कि जिस समय भूकंप आया उस समय एक मौलाना बच्चे की खतना कर रहे थे।
सब कुछ सही तरीके से चल रहा था लेकिन ठीक 4:30 बजे भूकंप आने के कारण खतना के दौरान मौलाना के हाथ कांप गए और बच्चे का पूरा गुप्तांग कट गया पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल मच गया एक तरफ भूकंप और एक तरफ बच्चे के गुप्तांग जाने का गम।
मौलाना भी कटा हुआ गुप्तांग देखकर डर के मारे फरार हो गया और परिवार वाले बच्चों को लेकर हॉस्पिटल की तरफ रवाना हो गए।
ख़तना करने वाले मो. गफूर क्षेत्र के नामी ख़तना बाज है, लोग आज भी उनकी तारीफ करते हुए बोलते है कि उनकी आँखों में पैमाने है।
कितनी चौड़ाई और लंबाई से ख़तना करना है वो गुप्तांग देखकर ही भांप लेते।
ये अल्लाह का कहर ही है जो ऐसे माहिर कलाकार से ऐसी चूक हो गई।
खैर खबर लिखे जाने तक गफूर मियाँ उस्तरे के साथ खुद को कमरे में बंद करके लगातार कोड़े मार रहे थे।