बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक पैंतीस साल के युवक को शरीर के किसी भी अंग में दर्द नहीं हुआ तो वो घबरा कर डॉक्टर के पास पहुँच गया।
दरअसल पैंतीस साल के होते ही सभी लोगों मी तरह युवक को भी हर दिन शरीर के किसी ना किसी अंग में दर्द रहता था, कभी सर दर्द, कभी गर्दन, कभी कंधों में, कभी हाथों में तो कभी कमर और पैर में ऐसे में युवक ने दर्द के साथ जीना सीख लिया था, और दर्द ना होना उसे बिमारी लगने लगी और वो डॉक्टर के पास पहुँच गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए चालीस वर्षीय डॉक्टर ने कहा “कल आना आज मुझे कमरदर्द है“।
फ़िलहाल, दर्द का आदि युवक ख़ुद को चोटिल करके नार्मल फील कर रहा है।