बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहां एंजाइटी से ग्रसित एक युवक को एंजाइटी की दवा से हो सकने वाले साइड इफ़ेक्ट्स की ही एंजाइटी हो गई।
दरअसल, युवक को काफ़ी समय से एंजाइटी थी जिसके लिए वो डॉक्टर से मिला और डॉक्टर ने उसे एंटी-एंजाइटी मेडिसिन दी। युवक ने दवा ली और फिर उसको गूगल में सर्च करने लगा, दवा से हो सकने वाले साइड इफ़ेक्ट्स देख कर युवक को और एंजाइटी हो गई और वो फिर डॉक्टर के पास पहुँच गया।
ग़ौरतलब हो युवक को सर में दर्द था और जब उसने गूगल में दर्द का कारण देखा तो उसे सबसे ऊपर ब्रेन ट्यूमर दिखा जिसके चलते युवक को एंजाइटी हो गई। और उस एंजाइटी के चलते उसका सर दर्द और बढ़ गया।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “एक बार युवक की कॉफ़ी पीने के बाद दिल की धड़कन तेज हो गई थी तो युवक ने मान लिया था कि बस उसे हार्ट अटैक आने ही वाला है और वो अस्पताल में जा कर भर्ती हो गया था”।
फ़िलहाल युवक एंटी-एंजाइटी दवा के साइड इफ़ेक्ट्स की दवा के साइड इफ़ेक्ट्स चेक कर रहा है और उसे और एंजाइटी हो रही है।