बड़ी खबर आ रही है इंदौर से जहाँ एक युवक लड़की के साथ महँगे रेस्टुरेंट में गया, मगर मेन्यू में खाने का आइटम ना पढ़ पाने के चलते उपवास का बहाना बना कर बस पानी पी कर लौटा आया।
दरअसल, युवक ने एक लड़की को लंच डेट के लिए मना लिया था और फिर लड़की ने शहर में खुले नए रेस्टुरेंट चलने के लिए बोला, मगर वहाँ जा कर जब युवक देखा की मेन्यू में ऐसे नाम है जिसे वो पढ़ भी नहीं पा रहा जैसे “रिज्जोटो, ग्नोच्ची, बुर्राटा, ब्रुशेटा, एगलियो ओलियो” तो उसने उपवास का बहाना बना दिया और सिर्फ़ पानी पी कर आ गया।
फ़ॉक्सी से बात करते युवक ने बताया कि उसने तो पानी भी वाशरूम जा कर पिया क्योंकि पानी के नाम पर भी वेटर “स्पार्कलिंग वाटर, एल्कलाइन वाटर, इंफ्यूज़्ड वाटर बोल रहा था”।
फ़िलहाल, युवक सड़क के किनारे लड़की से छुपकर पेट भर मोमोज/टिक्की खा रहा है।