दोस्तों, किसिंग सीन के लिए इमरान हाशमी की नई फिल्म “हक़” देखने गया उनका फैन फिल्म देखकर इतना निराश हो गया कि टिकट के पैसे वापस माँगने लगा। दरअसल, इमरान हाशमी की नई फिल्म हक़ शाह बानो केस पर आधारित है, जिसका टॉपिक अपने व्यूज़ के हिसाब से लोगो को कॉन्ट्रोवर्शियल लग सकता है। लेकिन अगर पियुर फ़िल्ममेकिंग की बात करें तो फिल्म काफ़ी एंगेजिंग है और फिल्म में डायलॉग्स से लेकर एक्टिंग तक सब A1 है — ख़ासकर यामी गौतम की। फिल्म को कंट्रोवर्सी से बचाने के लिए मेकर्स ने काफ़ी सारे की-डीटेल्स निकाल दिए हैं और फिल्म को धर्म और राजनीति से दूर रखते हुए बस एक कोर्टरूम ड्रामा के रूप में पेश किया है। जिसके बावजूद फिल्म entertaining हैl हालाँकि, इन सब से अनजान इमरान हाशमी का फैन जो कई दिनों से अपने हीरो की फिल्म का इंतज़ार कर रहा था, वो आखिरकार किसिंग सीन देखने थियेटर पहुंच गया — लेकिन कोई भी किसिंग सीन ना होने पर निराश ही घर लौटा। फिलहाल फैन इमरान हाशमी की पुरानी फिल्में देखकर अपनी खुजली मिटा रहा है।
किसिंग सीन के लिए इमरान हाशमी की हक़ देखने गया युवक,फिल्म देखने के बाद माँगे टिकट के पैसे वापस




