बड़ी खबर आ रही है इंदौर से जहाँ नया माकन बनवा रहे एक युवक के ठेकेदार और मजदूरों को चाय पिलाने में मकान बनवाने से ज्यादा खर्च हो गए ।
दरअसल, युवक ने सालों से सेविंग्स की थी कि एक दिन अपनी पसंद का मकान बनवाएगा और उसने गर्मी का समय चुना ताकि ठेकेदार और मजदूरों के चाय का खर्चा काम हो, हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मजदूर गर्मी का ही बहाना बना कर हर दस मिनट में चाय मांगने लगे और आधा मकान बनने से पहले ही युवक की साड़ी सेविंग्स ख़त्म हो गयी ।
बात कर रहे युवक से जब फॉक्सी पत्रकार ने भी चाय की मांग कर दी तो युवक ने फॉक्सी पत्रकार को दौड़ा दिया।
फिलहाल युवक ने ठेकेदार को चाय की दुकान बनाने का ठेका भी दे दिया है ताकि चाय बेचकर मकान बनाने का खर्चा निकाल सके।