बड़ी खबर आ रही है जोधपुर से जहाँ एक युवक ने दोस्तों, घरवालों और ससुराल वालों से भी इज्जत ना मिलने पर इज्जत पाने के लिए नौकरी छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर लिया।
दरअसल, युवक के ऑफिस से घर आपने पर बीवी उसे पानी तक के लिए नहीं पूछती थी, घरवाले छुट्टी के दिन ताने मार के उठाते थे, ससुराल वाले प्लास्टिक की प्लेट में खाना देते थे ऐसे में युवक ने देखा कि नेटवर्क मार्केटिंग वालों को कुछ मिला ना मिले इज्जत भरपूर मिलती है और फिर उसने नौकरी छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन कर लिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “अब मुझे घर में खाना नहीं मिलता मगर इधर नेटवर्क मार्केटिंग में मिली इज्जत से मेरा पेट हमेशा भरा रहता है”।
फ़िलहाल, अपने घर वालों से इज्जत पाने के लिए युवक उनको भी अपने नीचे जोड़ रहा है।




