बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहाँ चार साल से AIIMS की तैयारी कर रहा एक युवक NEET का पेपर देख बीच एग्जाम ही AIIMS पहुँच गया
दरअसल, कल नीट का एग्जाम था जिसमे आये फिजिक्स के सवालों को देख खुद नीट एस्पिरेंट्स पेपर लीक की मांग करने लगे ऐसे में कई एस्पिरैंट बीमार भी पड़ गए, ऐसी ही एक एस्पिरैंट जो चार साल से AIIMS जाने के सपने देख रहा था एग्जाम में पहला सवाल देखते ही बेहोश हो गया और उसे AIIMS में भर्ती करना पड़ा|
फॉक्सी से बात करते हुए युवक के कोचिंग वालों ने कहा “हमने कहा था हमारा हर स्टूडेंट aiims जायेगा और ये रिजल्ट आने के पहले ही सच हो गया है“|
फ़िलहाल, युवक के घर वाले रिश्तेदारों को फोन करके बता रहे हैं कि बेटा aiims पहुँच गया|




