दिल्ली चुनाव पास आते ही केजरीवाल सरकार अपने पाँच साल पुराने किए वादों को जैसे-तैसे पूरा करने में लगी है, फिर चाहे वो प्रदूषण कम करना हो, भ्रष्टाचार ख़त्म करना हो। ऐसी ही एक पहल में अरविंद केजरीवाल ने कल एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स द्वारा बताया कि केजरीवाल सरकार बहुत जल्द पूरे शहर में CCTV लगाने वाला वादा भी पूरा करने वाली है। केजरीवाल ने बताया कि CCTV लगाने का उद्देश्य महिला सुरक्षा था और उसके लिए ज़रूरी नहीं कि CCTV ही लगाया जाए।
केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की इस प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में एतिहासिक फ़ैसला लेते हुए बताया गया कि केजरीवाल और सिसोदिया ख़ुद दिल्ली की सभी महिलाओं पर नज़र डालेंगे.. मतलब रखेंगे। और इसकी प्रैक्टिस भी उन्होंने शुरू कर दी है। जहाँ एक तरफ़ मनीष सिसोदिया अपने हैंडसम होने के कारण ख़ुद महिलाओं को आकर्षित कर लेते हैं वहीं दूसरी तरफ़ अपने क़द से लम्बी शर्ट पहने और पैरों में टायलेट जाने वाली चप्पल पहने केजरीवाल के लिए ये आसान काम नहीं होगा।