बढ़ते कोरोना वाइरस के ख़िलाफ़ भारत सरकार सख़्त कदम उठा रही है। चाहे वो स्कूल, कॉलेज बंद करना हो या IPL को पोस्ट्पोन करना। हाल ही में सरकार ने कोरोना के ख़िलाफ़ एक और बड़ा कदम उठाने की ठानी है। सूत्रों की माने तो सरकार ने कोरोना से बचने हेतु एक प्रचार करने वाली है। जिसका ब्रांड ऐम्बैसडर चंद्रचूर्ण सिंह और अभिषेक बच्चन होंगे।
हमने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से इस बारे में बात की और इस फ़ैसले की वजह जानी, हर्षवर्धन जी ने कहा “देखिए हमें लोगों को बाहर ना निकलने के लिए प्रेरित करना होगा। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस वाइरस के सम्पर्क में ना आए। इसके लिए हमने इन दोनो को अपना ब्रांड ऐम्बैसडर बनाने का फ़ैसला किया है। क्यूँकि इन दोनो से अच्छा घर में बैठाना और कोई नहीं सिखा सकता। यह ख़ुद सालों से घर से नहीं निकले”।
खबरों की माने तो यह दोनो सरकार के इस फ़ैसले से ख़ासा ख़ुश है क्यूँकि इतने सालो में आख़िरकार पहली बार यह काम करने वाले है।