आरे जंगल के बचाव में होने वाली महा प्रेस कोनफ़्रेंस कल रद्द कर दी गयी। दरसल गोरेगाँव के जिस स्टेडीयम में यह महा प्रेस कोनफ़्रेंस होने वाली थी वहाँ का AC ख़राब हो गया था।
मामले की पूरी जानकारी के लिए हमने इवेंट मैनेजर अंकित जुनेजा से बात करी। अंकित ने बताया “कल यहाँ बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज़ जैसे रितेश देशमुख, आफ़ताब शिवदसानी, सोनम कपूर, महेश भट्ट आरे जंगल के कटने के विरोध में प्रेस कोनफ़्रेंस करने वाले थे। इनके साथ ही यहाँ पर स्वरा भास्कर भी मौजूद होने वाली थी। लेकिन AC ख़राब होने के कारण यह प्रेस कोनफ़्रेंस स्थगित कर दी गयी। उनका कहना था कि इतनी गरमी में लाइटों के बीच बैठे रहना हमारे बसकी नहीं होगी। इतने शॉर्ट नोटिस में पूरे स्टेडीयम के AC सही करना सम्भव नहीं था। इसलिए यह प्रेस कोनफ़्रेंस इस रविवार को की जाएगी।”
कई सिलेब्रिटी तो इसलिए नहीं आए क्यूँकि महालक्ष्मी नगर पर तगड़ा जाम लगा हुआ था। ऐसे में उनकी SUV का निकलना मुश्किल होता। इसलिए उन्होंने टेलेफ़ोन के माध्यम से ख़ुद की उपस्थिति जताने का फ़ैसला किया।
अब यह प्रेस कोनफ़्रेंस रविवार को दोपहर 2 बजे की जाएगी, देखते है तब क्या होता है।