बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से, जहां चार दोस्तों की न्यू ईयर पार्टी प्लानिंग महीने भर से चल रही थी मगर कॉन्ट्रि में सिर्फ 274 रुपये इकट्ठा हुए जिसके बाद दोस्तों ने एक दूसरे को रील भेज कर न्यू ईयर मनाया।
दरअसल, चारों दोस्त हर साल न्यू ईयर की शाम घर में अवार्ड शो देख-देखकर थक गए थे। ऐसे में उन्होंने डिसाइड किया कि इस साल तगड़ी न्यू ईयर की पार्टी करेंगे। जिसके डिस्कशन के लिए उन्होंने ग्रुप चैट भी बनाया और गहन चिंतन करके एक महीने में वेन्यू से लेकर खाने-पीने का मेन्यू सब डिसाइड कर लिया। लेकिन जब कॉन्ट्रि की बारी आई तो सिर्फ 274 रुपये ही इकट्ठा हुए, उसमें भी एक दोस्त ने कह दिया, “मेरा अभी तुम दे दो, मैं बाद में दे दूंगा।”
फौक्सि से बात करते हुए “एक दोस्त ने फॉक्सी रिपोर्टर से ही कॉन्ट्रि माँग किया लिया“।
फ़िलहाल, दोस्त उसी कॉन्ट्रि के पैसे से अपना रिचार्ज करवा रहे हैं ताकि एक दूसरे को रील्स भेज सकें।