ट्विटर से निकाले जाने के बाद पराग अग्रवाल ने शुरू किया ट्विटर हेडक्वार्टर के सामने अग्रवाल मिष्ठान भंडार

कल भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के बाद आज सुबह एक और बड़ी खबर आई, जिसमें ट्विटर से पराग अग्रवाल को निकाल दिया गया और एलन मस्क ने चिड़िया उड़ा दी। वैसे उड़ती चिड़िया सुनकर कुछ लोगों को बचपन में हुआ हादसा याद आ सकता है। इस खबर से कुछ भारतीय तो इतने खुश हो गए हैं, जैसे एलन मस्क सबको टेस्ला कार देने वाले हो।

पराग अग्रवाल इस सब के बाद अलग ही तैयारी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने चैन खोल ली है। अग्रवाल मिष्ठान भंडार नाम से मिठाई दुकानों की। सबसे पहली दुकान उन्होंने ट्विटर हेडक्वार्टर के सामने ही खोली है। जोश ही जोश में उन्होंने अपने नए कार्ड में Agrwal Sweets की जगह Agrwal Tweets लिख दिया था, लेकिन बाद में उसे सुधार लिया गया। पता नहीं वह अपना ट्विटर बायो कब सुधारेंगे!! एलन मस्क ने भी एलान कर दिया है कि जिसको जो खाना है खाओ बस अग्रवाल स्वीट्स से मत मंगाओ।

पराग अग्रवाल के पड़ोसी जहां उनके घर वालों को ताने सुना रहे हैं, कि इससे अच्छा तो आपका बेटा सरकारी नौकरी ही कर लेता। कम से कम जॉब सिक्योरिटी तो होती। पराग अग्रवाल के मिष्ठान भंडार खुलने की खबर से फिलहाल चॉकलेट कंपनियां भी हड़कंप में है। उन्हें डर है कि भारत में हर त्यौहार और खुशियों के मौके पर चॉकलेट की जगह दोबारा मिठाई खाने का ट्रेंड शुरू ना हो जाए।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *