बड़ी खबर आ रही है चेपॉक से जहाँ आज सीएसके के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा ने जीरो पर आउट हो कर ये साबित कर दिया कि वो देश के लिए खेलते हैं पैसों के लिए नहीं।
फ़ील्डिंग के दौरान भी रोहित शर्मा ग्राउंड से गायब थे और फॉक्सी से बात करते हुए उन्होंने कहा “जब कैमरा को पूरे समय धोनी को ही दिखाना है तो हम क्यों रुकें ग्राउंड पर”।
फिलहाल, मुंबई इंडियंस के ओनर रोहित शर्मा को और पैसा देकर उन्हें पैसों के लिए खेलने के लिए कन्विंस कर रहे हैं।