न्यूजीलैंड से होम ग्राउंड में 3-0 से हारने पर, रोहित शर्मा मरीन ड्राइव में निकालेंगे ‘वॉक ऑफ शेम’

बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड से 3-0 से सीरीज़ हारने पर रोहित शर्मा, t20 worldcup विक्ट्री परेड की तर्ज़ पर मरीन ड्राइव में ‘वॉक ऑफ शेम’ निकालेंगे।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास में पहली बार होम ग्राउंड में टेस्ट सीरीज़ के सारे मैच हारकर नया कीर्तिमान बना दिया है। जिसके बाद उन्होंने ‘वॉक ऑफ शेम’ निकालने का फैसला किया। जिसमें वो हाथ में काली पट्टी बांधकर खुद को कोड़े मारते हुए पैदल चलेंगे।

इसी बीच हार के बाद अलग-अलग खिलाड़ियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ भी आई हैं। जहाँ विराट कोहली ने होम एडवांटेज के लिए आगे के सारे मैच इंग्लैंड में कराने की माँग की। वहीं सरफराज खान की बल्लेबाजी देखकर आनंद महिंद्रा ने सरफराज को दी गई थार की किश्तें बनवा दी।

हालाँकि, रोहित शर्मा ने इस हार को भी जस्टिफाई करते हुए कहा कि खाने का इतना शौकीन होने के बावजूद मैंने दोनों इनिंग्स में 18 और 11 बॉल्स में 18 और 11 रन बनाकर एक भी बॉल नहीं खाई, तो मुझे इतना तो अलाउड होना चाहिए।

फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “आने वाली टी20 सीरीज़ में इंजरी से बचने के लिए सभी खिलाड़ियों ने वॉक ऑफ शेम में खुद को कोड़े मारने का प्लान कैंसिल कर दिया है और अब वो सिर्फ के.एल. राहुल को कोड़े मारेंगे”

फिलहाल, आमतौर पर सारा क्रेडिट खुद लेने को उत्सुक रहने वाले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर, 3-0 से व्हाइटवॉश होने की इस ऐतिहासिक घटना का क्रेडिट दूसरों को देने को उत्सुक हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *