बड़ी खबर आ रही है पटना से जहाँ एक युवक चार अटेम्प्ट में भी नहीं निकाल पाया यूपीएससी तो उसके पिता ने उसे मोटीवेट करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ रिक्शा ख़रीद लिया।
दरअसल, जब युवक का चौथे एटेम्पट पर भी यूपीएससी नहीं निकला तो वो सोचने लगा कि आख़िर कमी कहाँ रह रही है, ऐसे में उसका ध्यान गया कि अधिकतर यूपीएससी निकालने वाले युवक गरीब घर से आते हैं और उनके पिता रिक्शा चलाते हैं ऐसे में युवक ने अपने पिता को बताया कि कमी मेरी मेहनत में नहीं बल्कि आप में है।
बेटे को मोटीवेट करने के लिए पिता ने अगले दिन ही नौकरी छोड़ दी और ख़ुद के लिए एक रिक्शा ख़रीद लिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए पिता ने बताया “मेरी ख़ुद सरकारी नौकरी थी अब मेरे बेटे की होगी घर में एक सरकारी नौकरी काफ़ी है, उसके यूपीएससी के लिए मैं इतना तो कर ही सकता हूँ”।
फ़िलहाल युवक और मोटीवेट होने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड से धोखा खाने का प्लान बना रहा है।