बड़ी ख़बर आ रही है जयपुर से जहाँ आज एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स आख़िरी दो ओवर में बुरा खेल कर हार गई जिसके बाद टीम ने माँग कर दी कि IPL सिर्फ़ अठारह ओवर का ही हो।
दरअसल, हर मैच में राजस्थान शुरू तो विंटेज सीएसके की तरह करती है, मगर खत्म होते होते 2025 की सीएसके बन जाती है। जिससे परेशान हो कर उसने आईपीएल सिर्फ अठारह ओवर करने की माँग कर दी है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए लगातार फ्लॉप चल रहे हेटमायर ने कहा “आईपीएल तो में टाइम पास करने के लिए खेलता हूँ मेरा आस्की सपना तो विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना है”।




