लखनऊ के खिलाफ जीतने वाली पारी खेलकर के एल राहुल ने दिखाई पर्ची “This is for you Goenka”

बड़ी खबर आ रही है एकाना से जहाँ आज लखनऊ के खिलाफ के एल राहुल ने जीतने वाली पारी खेलकर पर्ची दिखाई जिसमे लिखा था “This is for you Goenka“.।

दरअसल, आज लखनऊ ने पहले खेलते हुए दिल्ली को 160 का टारगेट दिया, जवाब में के एल राहुल ने 57 रन की नाबाद पार्टी खेली और छक्का मार के दिल्ली  को जिता दिया| दिल्ली की तरफ से पंत ने जीरो रन बनाये और फिर जेब से पर्ची निकाल कर दिखाई जिसमें लिखा था “This is for you Delhi Capitals“.।

फॉक्सी से बात करते हुए LSG ओनर गोयनका ने मुस्कुराते हुए कहा “अब दो आदत से है मुझको ऐसे जीने की“।

फ़िलहाल, गोयनका पंत को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पर्ची बना रहे हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *