बड़ी खबर आ रही है चिन्नास्वामी स्टेडियम से जहाँ आज देश को एकजुट रखने के लिए रोहित के बाद कोहली ने भी 70 रन बनाये।
दरअसल, कल रोहित शर्मा ने 70 रन बनाये जिसके बाद रोहित के फैन्स खुश थे और फिर आज कोहली ने भी 70 रन बनाये तो कोहली के भी फैन्स खुश हो गए और देश एकजुट हो गया।
फॉक्सी से बात करते हुए कोहली फैन ने कहा “रोहित फैन्स कहते थे तू तुम कौन हो, आज हम कहते हैं तू क्या है बे?”।
फिलहाल, धोनी भी नेट्स में 70 रन बना रहे हैं ताकि उनके फैन्स भी देश को एकजुट रख सकें।




