बड़ी खबर आ रही है मुंबई से, जहाँ 3 साल से पाई-पाई जोड़कर फाइनली 4 दोस्त जब गोवा की रोड ट्रिप पर निकले तो रास्तों में टोल भरने में ही उनके सारे पैसे ख़त्म हो गए।
दरअसल, देश के हर फ्रेंड ग्रुप की तरह इन्होंने भी बचपन में ‘दिल चाहता है’ देखकर गोवा की रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बनाया था। ऐसे में जब इनकी नौकरी लगी तो इन्हें लगा कि शायद इनका सपना अब पूरा हो जाएगा। लेकिन इंजीनियर होने के कारण इनकी सैलरी इतनी कम थी कि हर महीने ईएमआई, टैक्स और ईएमआई पर भी टैक्स भरने के बाद इनके हाथ में कुछ बचता ही नहीं था। लेकिन चारों दोस्तों ने हार नहीं मानी और गाड़ी की जगह पैदल ऑफिस जाकर, चाय-सुट्टे की जगह टपरी पर चाय की खुशबू के साथ बीड़ी पीकर 3 साल में पैसे जोड़ लिए और गाड़ी लेकर गोवा की रोड ट्रिप पर निकल गए।
हालाकि, गडकरी जी के हर रोड पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर टोल लगाने के कारण टोल भरते-भरते ही उनके सारे पैसे ख़त्म हो गए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए एक दोस्त ने कहा, “इतनी तो हमारी गाड़ी की क़ीमत भी नहीं है जितना हमने टोल भर दिया। अगर ऐसा ही चलता रहा तो सबको गाड़ी छोड़कर पैदल ही चलना पड़ेगा, लेकिन जिस स्पीड से गडकरी जी चल रहे हैं कहीं वो फुटपाथ पर भी टोल न लगा दें”।
फिलहाल, चारों दोस्त घर वापस जाने के लिए गाड़ी बेचकर बस की टिकट खरीद रहे हैं।