कुंडली, बायोडाटा, सैलरी स्लिप और जायदाद देख कर रिश्ता करने के बाद लड़कीवाले बोले जोड़ी तो ऊपर से बन कर आती है

बड़ी ख़बर आ रही है जौनपुर से, जहां कुंडली, बायोडाटा, सैलरी स्लिप और जायदाद देखकर रिश्ता करने के बाद लड़कीवालों ने कह दिया कि जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं।

दरअसल, घरवाले अपनी लड़की के लिए 3 साल से रिश्ता ढूंढ रहे थे। लेकिन हर रिश्ते को वो लड़के की हाइट छोटी है, या रंग काला है, या सैलरी कम है कहकर रिजेक्ट कर देते। ऐसे में जब बेंगलुरु के एक इंजीनियर का रिश्ता आया तो घरवालों ने उसकी कुंडली, बायोडाटा, सैलरी स्लिप और जमीन-जायदाद सब अच्छे से चेक की। और जब सब उनकी उम्मीद से भी अच्छा निकला, तो उन्होंने लड़केवालों को मिठाई खिलाते हुए कह दिया कि जोड़ी तो ऊपर से बनकर आती है, ये सब तो बस एक बहाना है।

फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “लड़की वालो को भगवान की बनाई जोड़ी पर एक बार शक भी हुआ और सब पक्का करने के लिए उन्होंने प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर से तहकीकात भी करवाई“।

फिलहाल, शादी में लेन-देन की बात चल रही है, जिसमें लड़केवालों ने कहा है कि हमें कुछ नहीं चाहिए, लेकिन लड़की के नसीब में जो भी होगा, वो तो वो लेकर ही आएगी।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *