बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ एक युवक ने अमीरों के कुत्तों की लाइफ देखकर बात करने की जगह सिर्फ़ भौंकना चालू कर दिया।
दरअसल, युवक ने एक व्लॉग में देखा कि कुत्ते की लाइफ तो उसका सपना है। कुत्ते को सुबह बेड में खाना मिल रहा है, उसकी स्किन केयर रूटीन है, उसके लिए अलग से शैम्पू है, वो महँगे गार्डन में वॉक के लिए जा रहा है, सनरूफ वाली गाड़ी में घूम रहा है, और तो और उसके महंगे ब्रांड के कपड़े हैं। जिसके बाद युवक ने किसी अमीर से अडॉप्ट होने की उम्मीद से भौंकना चालू कर दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “भौं भौं भाऊँ “।
फ़िलहाल, युवक मुँह से बॉल पकड़ने की प्रैक्टिस कर रहा है।