दोस्तों, नार्कोटिक्स ब्यूरो ने जब रेकमेंडेशन कमिटी को एनिमल और छोटा भीम जैसी फिल्मों को ऑस्कर में भेजने के लिए रेकमेंड करते देखा तो उन पर छापा मार दिया और किलो भर गाँजा बरामद किया।
दरअसल, नार्कोटिक्स ब्यूरो जिसे आर्यन खान वाले केस के बाद फेम मिला था, वो दोबारा लाइमलाइट में आने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री पर नज़र रखे हुए थी। ऐसे में जब उन्होंने छोटा भीम और एनिमल जैसी फिल्मों को ऑस्कर के लिए रेकमेंड होते देखा, तो वो समझ गए कि दाल में कुछ काला है और उन्होंने रेकमेंडेशन कमिटी के ऑफिस पर छापा मार दिया। छापे में उन्होंने 2 किलो गाँजे का पैकेट बरामद किया जिसमें से 1 किलो पहले ही इस्तेमाल हो चुका था।
हालांकि, कमिटी के एक सदस्य ने फ़ॉक्सी से बात करते हुए अपनी सफाई में कहा, “आजकल ऐसी फ़िल्में बनती कहाँ हैं जो होश-ओ-हवाश में देखी जा सकें, गांजा फूंकना हमारी मजबूरी थी”।
फिलहाल, बड़े-बड़े बॉलीवुड के सितारों को होश में लाने वाली NCB को देखकर डर के मारे कमिटी के सारे सदस्य भी होश में आ गए हैं और ‘लापता लेडीज़’ को ऑस्कर के लिए सिलेक्ट कर लिया है।