बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहां राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जिन लोगों ने स्टेडियम में सारा भाभी के नारे लगाये उन्हीं लोगों को शुभमन गिल मैच के बाद पाँच-पाँच सौ रुपये बाँटते दिखे।
दरअसल, शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर अपने रिश्तों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं हालाँकि पिछले कुछ समय में इनको लेकर लोगों में क्रेज़ कम हो गया था ऐसे में ऑडियंस द्वारा “सारा भाभी- सारा भाभी” कह कर दोबारा इनको खबरों में लाया गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “शुभमन गिल ने अपनी सफ़ाई में कहा कि वो सारा भाभी के नारे लगाने नहीं बल्कि लोगों को इसलिए पैसे बाँट रहे थे कि कोई बेरोज़गार ही होगा जो काम के दिन गुजरात और राजस्थान का मैच देखने स्टेडियम में आएगा”।
फ़िलहाल, सचिन बैट का ग्रिप निकालकर उसको ढूँढ रहे हैं जिसने शुभमन गिल के ख़िलाफ़ ग़लत खबर उड़ाई।