दोस्तों, अंडरटेकर को बुलाने के बाद बिग बॉस अब अक्षय कुमार को भी बुलाकर खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म से शुरू हुई उनकी राइवलरी को वापस ज़िंदा करने वाले हैं। दरअसल, जहाँ खिलाड़ियों का खिलाड़ी में अक्षय कुमार असली और अंडरटेकर नकली थे, वहीं इस बार अंडरटेकर असली और अक्षय कुमार नकली होंगे, क्योंकि अंडरटेकर को वैसे भी क्या पता चलने वाला है। इस बार बिग बॉस के घर में वापस से अक्षय कुमार और अंडरटेकर का रीमैच होगा। अंडरटेकर को देखते हुए बिग बॉस के कुछ नियम भी बदले गए हैं। जहाँ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को रहने के लिए आलीशान घर दिया जाता है, वहीं अंडरटेकर के लिए इस बार घर में ही छोटा सा कब्रिस्तान बनाकर उन्हें आलीशान ताबूत दिया जाएगा क्योंकि अंडरटेकर उसी में सोते हैं। इसके अलावा अब से सुबह रात 12 बजे होगी क्योंकि अंडरटेकर तभी उठते हैं।फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “अंडरटेकर का नाम सुनते ही शेरा ने सलमान खान की बॉडीगार्ड की नौकरी छोड़ दी है और फिलहाल सलमान खान ब्रॉक लेसनर से अपना बॉडीगार्ड बनने की बात कर रहे हैं“।
बिग बॉस में अंडरटेकर के बाद, अब आएंगे अक्षय कुमार
