बड़ी खबर आ रही है गुवाहाटी से जहाँ आज कोलकाता और राजस्थान का स्लो मैच देखकर बीसीसीआई इतनी बोर हो गई कि उसने आईपीएल टेस्ट की घोषणा कर दी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए बीसीसीआई चेयरमैन ने कहा “जितने रन राजस्थान ने बीस ओवर में बनाये हैं, उतने तो सनराइजर्स हैदराबाद पॉवर प्ले में बना देती है”।
फिलहाल, आईपीएल टेस्ट की खबर सुनकर धोनी ipl टेस्ट की ट्रॉफी उठाने की प्रैक्टिस कर रहें हैं।