सिकन्दर मूवी में सलमान खान की एक्टिंग देख सलमान के डुप्लिकेट्स ने शुरू की दूसरे एक्टर्स की मिमिक्री की प्रैक्टिस

दोस्तों, सिकंदर मूवी में सलमान ख़ान की एक्टिंग देख सलमान के डुप्लिकेट्स ने दूसरे एक्टर्स की मिमिक्री की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दरअसल, सिकंदर ने सलमान की पिछली सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे घटिया स्टोरी, एक्टिंग और एक्शन का ख़िताब जीत लिया है। जिसे देखकर उनके डुप्लिकेट्स भी समझ गए कि एक बार को सोहेल और अरबाज़ ख़ान का कमबैक हो जाएगा लेकिन अब सलमान का कभी नहीं होने वाला और वो दूसरे एक्टर्स के डुप्लिकेट बनने की तैयारी में लग गए। जहाँ कुछ अजय देवगन का डुप्लिकेट बनने के लिए गुटखा खा रहे हैं, वहीं कुछ शाहरुख़ का डुप्लिकेट बनने के लिए हकले बन रहे हैं और कुछ तो आमिर का डुप्लिकेट बनने के लिए अपनी टाँगें तक कटवा कर बौने बन रहें हैं। वहीं,फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “कुछ तो ज़िन्दगी से इतना हार गयें हैं और खुद अपनी लोकेशन लॉरेंस बिश्नोई को भेज रहे हैं“।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *