दोस्तों, किस-किस को प्यार करूँ 2 का ट्रेलर देखने के बाद स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने फिल्म के मेकर्स पर उनकी बायोग्राफी बिना परमिशन के बनाने के चलते केस कर दिया है। दरअसल, फिल्म की तरह ही पलाश मुच्छल की भी हर धर्म की गर्लफ्रेंड रह चुकी है और वो भी इसी बात से कन्फ्यूज़ रहते हैं कि एक बार में किस-किस को प्यार करूँ। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट जाने से पहले ही उनके साथ सेटलमेंट कर लिया है और पलाश मुच्छल के कारनामे सुनकर उन्होंने कपिल को हटाकर पलाश साथ फिल्म रीशूट करने का फैसला किया है। इस डिसीजन के साथ ही फ़िल्म GenZ के लिए भी रिलेटेबल बन गई है जो अब कपिल को तो नहीं देखते लेकिन बिना दाढ़ी, कर्ली बाल वाले लड़कों की हरकतें अच्छे से जानते हैं। फिलहाल, मेकर्स फ़िल्म के डायलॉग्स को री–राइट करने के लिए पलाश मुच्छल की लीक्ड चैट्स पढ़ रहे हैं।
किस-किस को प्यार करूँ 2 का ट्रेलर देखने के बाद, पलाश मुच्छल ने किया मेकर्स पर केस




