विश्व के सबसे प्रदूषित इस शहर में वो बवाल खड़ा हो चुका है कि थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।कभी पुलिस वकीलों की झड़प, कभी जहरीली हवा तो कभी जहरीली राजीनीति। दिल्ली के मालिक खुद दूसरों पर सवाल दाग रहे हैं कभी केंद्र सरकार तो कभी पंजाब हरयाणा के किसानों पर आरोप लगा रहे हैं । वहीं विपक्ष नेता विजय गोयल प्रदूषण के ही खिलाफ धरने पर बैठ गए।
सरकार और विपक्ष के अलावा तीसरी पार्टी भी है यानी कांग्रेस जिसका रूख सबसे अलग है और ख़ासा दिलचस्प है। दिल्ली में पार्टी को शून्य नामक कोहिनूर से सजाने वाले गरीबों के आर्यभट्ट अजय माकन ने कहा दिल्ली के प्रदूषण से कांग्रेसियों को कोई दिक्कत नहीं है। जहां एक तरफ भाजपा प्रदूषण को लेकर केजरीवाल को घेर रही है और आप भाजपा पर आरोप लगा रही है ऐसे में कांग्रेस का यह रुख किसी के समझ मे नहीं आ रहा।
इस बारे में हमने खुद अजय माकन जी से बात की और इस व्यक्तव्य पर उनकी राय जानी, माकन कहते हैं ” देखिए प्रदूषण है या नहीं ये अलग बात है मगर सबसे बड़ी बात प्रदूषण का असर किसको होगा ? जो नाक से वह प्रदूषित हवा अपने अंदर लेगा। और जैसा कि सब जानते हैं हमने भविष्य के खतरे को भांपते हुए गत चुनावों में पार्टी को शून्य सीटें दिलवा कर सभी की नाक कटवा दी थी जिसका फायदा हमको आज जा कर हो रहा है और प्रदूषण से बचाव हो रहा है।
माकन के इस बयान से 10 जनपथ में काफी खुशी है खास कर राहुल गांधी जी को आखिरकार राहुल गांधी इतने साल से हर कांग्रेस कार्यकर्ता को राहुल गांधी बनाना जो चाहते थे। अजय माकन को देख उन्हें आज अपने बयान याद आ रहे होंगे और आने वाले दिनों में इसे वे अपनी सफलता बता दें तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए।