पंछी नदियां पवन के झोंके भउजी के ठुमके इन्हें रोंके 🎶
जी हाँ हम बात कर रहें हैं भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की जहां हर चीज भउजी के इर्द गिर्द घूमती है
कहानी चाहे देशभक्ति की हो या मर्डर सस्पेंस या कॉमेडी सबका केंद्र बिंदु भउजी ही हैं, भोजपुरी स्टार भी भउजी प्रेम से बच नही सकें जिसको इस बात से समझ सकते हैं कि जब बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने पब G गेम के कम्पटीशन में फौजी गेम लॉन्च करने का एलान किया वैसे ही भोजपुरी स्टार पवन कुमार ने फौजी गेम को टक्कर देने के लिए भौजी गेम लॉन्च करने का फैसला लिया फौजी गेम में जहां इंडियन सोल्जर्स की प्रोफाइल बनाके आप मिल्ट्री मिशन गेम खेल सकते हैं वैसे ही भौजी गेम में भी आप मिशन गेम खेल सकेंगे बस फर्क इतना है कि प्लेयर फीमेल भौजी होंगी जो दुश्मनों को गोली बम की जगह अपने जानलेवा ठुमकों से मारेंगी, प्लेयर्स गेम प्रोग्रेस के दौरान भौजी को सेक्सी कॉस्ट्यूम से कस्टमाइज कर सकते हैं साथ ही साथ बैक ग्राउंड म्यूजिक में छपरा बिहार हिले ला गाना बजता रहेगा जिससे प्लेयर्स डांस करते हुए गेम को एंजॉय कर सकते हैं।
फिलहाल दोनों गेम गूगल प्ले पर प्री रिजस्टर के लिए लिस्टेड कर दिए गए हैं, देखना ये है कि भारतीय गेमर्स फ़ौजियों के एक्शन पर फिदा होते है या फिर भउजी के ठुमके पर
फाक्सी रिपोर्ट।