दोस्तों, डॉन अर्जुन कपूर मीम वायरल होने के बाद अपनी खड़ूस वाली इमेज को चेंज करने के लिए अर्जुन कपूर ने अपने हाथ में स्माइल का टैटू बनवाया है ताकि अपना हाथ देखते ही वो स्माइल करने लगें और उनकी खड़ूस वाली इमेज चेंज हो जाए। जिसे देखकर तीनों खानों ने भी अपनी इमेज चेंज करने के लिए उनकी कॉपी की है। जहाँ आमिर खान ने अपनी छोटी हाइट वाले हीरो होने की इमेज चेंज करने के लिए हाथ पर कॉम्प्लान का टैटू बनवाया है, वहीं शाहरुख खान ने हकला शाहरुख वाली इमेज चेंज करने के लिए अपने हाथ पर किंग खान का टैटू बनवाया है। फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो “फिलहाल सलमान खान अपनी छाती पर हिरण का टैटू बनवा रहे हैं“।
अर्जुन कपूर की कॉपी करने लगे तीनों खान
