दोस्तों, फ्लॉप पे फ्लॉप देने के बाद भी अर्जुन कपूर को मिल गया है सुपरहिट बॉडीगार्ड के सीक्वल में काम।
दरअसल, अर्जुन और मलाइका की डेटिंग के रूमर्स जरूरत से ज्यादा फैल जाने के बाद, मलाइका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि अर्जुन कपूर उनके बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि थे बॉडीगार्ड और इसलिए आते थे उनके साथ हर जगह नज़र।
ये इंटरव्यू देख सलमान खान ने भी अर्जुन कपूर के नेचुरल टैलेंट को पहचाना और उन्हें ‘बॉडीगार्ड 2’ फिल्म के सेट के बाहर बॉडीगार्ड का काम दे दिया। लेकिन जब हाल ही में, सलमान खान के घर के बाद उनके सेट के बाहर भी गोलियां चली, तो डरे हुए लोगों को बचाने की जगह अर्जुन खुद ही डर के भाग गए। जिसके बाद सलमान ने उन्हें काम से निकाल किसी और को रख लिया।
12वीं और एक्टिंग के बाद अर्जुन कपूर के इस काम में भी फेल होने पर फिर से छिड़ गयी है बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर डिबेट, जिसे अर्जुन कपूर ने सिरे से खारिज करते हुए बताया कि अगर बॉलीवुड में नेपोटिज़्म होता तो कोई आउटसाइडर आकर मेरी बॉडीगार्ड की नौकरी न छीन पाता।