दोस्तों, अपनी पॉपुलैरिटी से परेशान अर्जुन कपूर पॉपुलैरिटी कम करने के लिए दोबारा फ़िल्में करना शुरू करने वाले हैं। दरअसल, जब वो फ़िल्में करते थे तो कोई उन्हें पूछता भी नहीं था वहीं फ़िल्में बंद करते ही उनपर बने मीम्स ने उन्हें फ़ेमस कर दिया। और पहले जहाँ लोग उन्हें पहचानते भी नहीं थे, वहीं 1–2 लोग अब उनसे ऑटोग्राफ भी माँगने लगे हैं। जिसकी आदत न होने के चलते उन्हें काफ़ी दिक़्क़त होती है। पहले तो वो लोगों को अपनी आँखें दिखाके डरा देते थे लेकिन अब जब वो आँखें दिखाते हैं तो लोगों को “डॉन अर्जुन कपूर” वाला मीम याद आ जाता है और वो ताली बजाने लगते हैं। इसलिए उन्होंने फिर से फ़िल्में बनाने का डिसाइड किया है ताकि लोग उन्हें तालियाँ देने की जगह वापस गालियाँ देना शुरू कर दें और वो अपनी ज़िन्दगी पहले की तरह जी सके। फ़िलहाल, अर्जुन कपूर लोगों से कह रहे हैं — (मेरी समझ में नहीं आता बुढ़्ढे तू मेरे ही पीछे क्यों पड़ा है)।
अपनी पॉपुलैरिटी से परेशान अर्जुन कपूर पॉपुलैरिटी काम करने के लिए दोबारा करेंगे फिल्में
