दोस्तों, जब अरमान मलिक ने बिग बॉस के घर में 2 हफ्ते से भी ज्यादा बिताकर नहीं की तीसरी शादी, तो लोगों ने बिग बॉस शो को स्क्रिप्टेड कहना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपों को मद्दे नजर रखते हुए बिग बॉस ने अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक को घर से बाहर निकाल दिया, ताकि दो बीवियों के आदी रह चुके अरमान जल्दी से तीसरी शादी कर लें। लेकिन तब भी जब अरमान ने नहीं की तीसरी शादी तो बिग बॉस ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, कि आप सबको यहाँ अपनी-अपनी एक्सपर्टीज दिखाने के लिए बुलाया गया है।
जब रणवीर अपनी एक्सपर्टीज दिखाते हुए शो में इन्वॉल्व होने की अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं और वड़ा पाव गर्ल अपने ठेले की तरह यहाँ भी सीद बकचोदी कर रही हैं, तो अरमान आप अपनी एक्सपर्टीज के तहत तीसरी शादी क्यों नहीं कर रहे।
जिसके बाद अरमान ने सना से फ्लर्ट करते हुए दर्शको और बिग बॉस दोनों को उम्मीद दिखाई, लेकिन वो बात आगे बढ़ी नहीं।
फिलहाल बिग बॉस ने पायल मलिक के कुछ दोस्तों को घर में बुलाने का फैसला लिया है, ताकि अरमान मलिक आदत से मजबूर होकर उनमें से किसी से शादी कर लें।