दोस्तों, आर्यन खान के मुँह पर हमेशा की तरह बेड्स ऑफ़ बॉलीवुड की सक्सेस पार्टी में भी एक भी बार स्माइल नहीं आई और वहाँ भी वो वैसे ही मुँह सड़ा के खड़े थे, जैसे वो किसी क्रूज पार्टी में खड़े हो जहाँ NCB के रेड पर गयी हो। ऐसे में शाहरुख़ खान को डर लगा कि कहीं लोगों को ये न लगे कि उन्होंने ये शो किसी और राइटर-डायरेक्टर से बनवा के उसपर आर्यन खान का नाम लिखवा दिया है। इसलिए उन्होंने AI से आर्यन की हँसते हुए वीडियो बनाने की कोशिश की। हालाँकि, AI ने भी इसे इम्पॉसिबल टास्क बोलकर बनाने से मना कर दिया और फ़िलहाल शाहरुख़ खान आगे से पार्टियों और पब्लिक अपीयरेंस में आर्यन खान को हँसता हुआ दिखाने के लिए उनका डुप्लिकेट ढूँढ रहे हैं।
Ba*ds of Bollywood की सक्सेस पार्टी में भी नहीं हंसे आर्यन खान, शाहरुख़ खान ने AI से बनवाई उनकी हँसते हुए वीडियो
