ब्यूरो. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद की रैली में एक बार फिर से मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है, उन्होंने AIR India और बोइंग के बीच हुए विमान खरीदने की डील का हवाला देते हुए कहा है कि इतने सारे विमान रोहिंग्याओं को रातों-रात वापस भेजने के लिए खरीदे जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, “मैं पूछना चाहता हूँ अपने नौजवान दोस्तों से, क्या आपको इस डील में किसी बड़ी साजिश की बू नहीं आ रही है? पूरे 470 एयरक्राफ्ट खरीदे जा रहे हैं, आखिर इतने सारे जहाज खरीदने की जरूरत ही क्यों पड़ी? क्या अक्लीयतों को इस मुल्क में रहने का कोई हक नहीं रह गया है?”
एक दिन हम सोकर उठेंगे और देखेंगे कि हमारे साथी, हमारे हमदम, रोहिंग्याओं को अमित शाह ने उसी विमान में बिठाकर वापस भेज दिया है जिसे मोदी सरकार ने अमेरिका से खरीदा है, इसीलिए कहता हूँ, आज से रात में सोना बंद, मैं भी नहीं सोऊँगा! आवाज उठानी पड़ेगी, मुकाबला करना होगा, तभी हमें अपना अख्तियार मिलेगा!”
उधर, बीजेपी ने भी असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि, “ओवैसी को जहर उगलने के अलावा कुछ नहीं आता! ये विमान तो Air इंडिया अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए खरीद रहा है, इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है! जहाँ तक रोहिंग्याओं की बात है उन्हें विमान से नहीं बल्कि ट्रेन से वापस भेजा जाएगा! इसलिए ओवैसी का ये बयान तथ्यों से परे हैं!”