पहले एकदिवसीय मैच में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में निराशा का माहौल छा गया है, यही वजह है कि मुंबई से विशाखापट्टनम जाने की बजाय टीम ने उज्जैन का रास्ता पकड़ लिया है। वहाँ पर आधा दर्जन खिलाड़ी घर वापसी करके ‘सनातनी’ बनने को राजी हो गए हैं और बाकी आधे से बातचीत चल रही है।
मंदिर से विदा लेते समय उन्होंने मनोकामना मांगी है कि यदि सब कुछ ठीक हो गया तो वो एक बार फिर दर्शन करने आएंगे ताकि कोई ऊँच-नीच ना हो।
“ऐसा अचानक कैसे हो गया?” -ऐसा पूछे जाने पर टीम के कप्तान सतीश लोहार उर्फ स्टीव स्मिथ ने हमें बताया कि, “देखिए! कुछ भी अचानक नहीं हुआ है बल्कि हमने तो बहुत सोच समझकर ये निर्णय लिया है!
बच्चे-बच्चे को पता है कि कोहली का फॉर्म कैसे वापस आया है, उसने तो अब टेस्ट शतक भी मार दिया! खैर, ये सब तो हम सहन कर सकते थे लेकिन ये के. एल. राहुल के भी पर निकल आये हैं, पिछला मैच हम उसी की वजह से हारे हैं भाईसाब! और उनका फोटो तो तुमने देखा ही होगा!
इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना हम भी एक बार हिन्दू बनकर देख लें, क्या पता किरपा वहीं पर अटकी हो! अब मुकाबला होगा बराबरी का”- कहते हुए सतीश राम-नाम जपने लगा।