आखिरी T20 के पहले ऑस्ट्रेलिया करेगी मैक्सवेल को इनज्योर ताकि खेलें मैच विनिंग पारी

बड़ी खबर आ रही है ओवल ऑस्ट्रेलिया से जहाँ आज चौथे T20 में टेस्ट इनिंग खेलते हुए भी ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तय किया कि वो मैक्सवेल को इनज्योर करेगी ताकि वो मैच विनिंग पारी खेलें 

दरअसल, आज भारत ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए और फिर चेज़ करने आयी ऑस्ट्रेलिया ऐसे लड़खड़ाई जैसे दीवाने हुए पागल में सुनील शेट्टी और पूरी टीम 119 में सिमट गयी, भारत की तरफ से वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाज़ी की और टीम को हर्षित राणा की कमी महसूस नहीं होने दी, वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ चार गेंद में दो रन बनाये क्योंकि वो पूरी तरह फिट थे अगर वो इंज्योर होते तो ऑस्ट्रेलिया को जिता देते, इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने तय किया है कि वो आखिरी मैच के पहले मैक्सवेल की टांगें तोड़ेगी| 

फॉक्सी से बात करते हुए अपनी सफाई में मैक्सवेल ने कहा “सब रन अभी बना लूंगा तो आईपीएल में क्या करूँगा?”|

फ़िलहाल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी बैट से मैक्सवेल को मार रहे हैं, मगर सब के निशाने चूक रहे हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *