दशहरा ख़त्म होते-होते ऐसे दृश्य सामने आए है जिसे पढ़े बिना आप रह नहीं पाएँगे। UP के कानपुर में एक पिता ने अपने बेटे को घर से बाहर निकाल दिया क्यूँकि उसका बेटा दारू पी रहा था और वो भी रावण का नाम लेकर। जी हाँ आपने सही सुना, कार्तिक नामक एक युवक को उसके पिता ने इसलिए घर से निकाल दिया क्यूँकि वो घर में बैठकर दारू पी रहा था और वो भी रावण का बहाना देकर।
पूरी बात जानने के लिए हमने, अपने दोस्त के यहाँ रह रहे कार्तिक से जानी। उसने कहा “श्रादो और नवमी के वक्त दारू पीने वाले बड़ी मुश्किल से टाइम पास कर पाते है। ऐसे में तलब ऐसी थी कि मुझसे रहा नहीं गया और मैंने दशहरा वाले दिन सुबह ही पीना शुरू कर दिया। लेकिन तभी पिताजी कमरे में आ धमके। मैं बिल्कुल फँस चुका था तभी मेरे व्हाटसेप पर मेसेज आया कि अपने अंदर के रावण को मारो तभी मैंने वो लाइन पिताजी को चेप डाली। मैंने कहा मैं दारू पीकर अंदर के रावण का लिवर ख़राब करके उसे मार रहा हूँ। लेकिन तभी उनके अंदर का रावण जाग गया और उन्होंने मुझे पीट दिया।”
रिश्तेदारों की माने तो कार्तिक के पिताजी ना इस पर बात करना चाहते है और ना ही उन्होंने कार्तिक को माफ़ किया है।