भारत में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर हर वर्ग के लोग अपनी चिंता प्रगट कर रहे हैं | हाल ही में प्याज का भाव बढ़कर 80 रुपये किल्लो हो गया है, मगर इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा
मंगलवार शाम दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है, जिसके तहत एक जैन परिवार का बेटा सोशल मीडिया पर प्याज के बढ़ते दामों पर चिंता जाता रहा था, और बता रहा था की कैसे आज कल महंगाई के चलते प्याज खाना गुनाह हो गया है |
दरअसल सोशल मीडिया पर उसका जैन बाप भी एक्टिव रहता था, और जब अचानक उसकी नज़र अपने बेटे के ट्वीट पर पड़ी जिसमे वो बोल रहा था की आज कल प्याज खाने का मन नहीं करता, बाप आग बबूला हो गया | फिर क्या था, घर पहुँचते ही बाप ने लात और घूसों से बेटे को पीटना शुरू कर दिया |
जैन बाप ने अपने बेटे को इतना मारा की उसकी पीठ का मनका ही टूट गया, जिसके बाद बेटे हो फॉरेन हस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा | लेकिन कहानी में मोड़ तो तब आया जब डॉक्टर ने बोला की पीठ ठीक करने के लिए उनके बेटे को चिकन और मछली खानी पड़ेगी वरना वो कभी ठीक नहीं होगा |
लड़के के घरवाले चिकन खिलाने को राज़ी हो गए हैं और फिलहाल जैन परिवार में ये चर्चा चल रही है की इलाज करवाने के बाद लड़के को कौन से अनाथ आश्रम में छोड़ कर आएं |