बच्चा रो रहा था गोदी-गोदी, कांग्रेस समर्थक बाप ने मोदी-मोदी समझ कर पीट दिया।

मोदी विरोधीयों का 44 से नीचे जाने चले जाने का दर्द इस भयंकर गर्मी में इस कदर गुस्सा बनके बाहर निकल रहा है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, मध्यप्रदेश के धार जिले में अपने पिता के इस गुस्से को शिकार 5 साल के मासूम को होना पड़ा, जिसका कसूर बस इतना था कि माँ को देखकर मुंह से निकली गोदी गोदी की आवाज पिता के कानों में मोदी मोदी की तरह गूंज गयी।

मीडिया ने खबर की जांच पड़ताल की तो पिता ने अजीबोगरीब जवाब दिया, मोदी से इतनी नफरत की बच्चे पर हाथ उठा दिया के जवाब में पिता ने बताया कि वो गोदी के जगह मोदी में उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं नीरव मोदी सुनाई दिया जो देश को चुना लगाकर अरबो रुपये बैंकों का खा बैठा है। उल्टा मीडिया पर भड़कते हुए बच्चे के पिता ने कहा आप एक इंसान को तवज्जो ना दे, मोदी का मतलब नीरव भी होता है और ललित भी, देश मे हजारो मोदी है।

खैर ये जनाब बच गए लेकिन ये सच छुपा नहीं है की विपक्षियों का मोदी मोदी की आवाज पीछा नहीं छोड़ रही रैली हो या रोड शो, काम से जा रहे हो या चुनाव प्रचार हर जगह मोदी मोदी। इसका ताजा उदाहरण एयरपोर्ट पे स्वरा भास्कर का वीडियो जिसमे एक युवक सेल्फी के साथ मुंह पर बोल देता है मैडम आयेगा तो मोदी। मोदी मोदी की आवाज विपक्षियों का गुस्सा बनकर बाहर निकलते देर भी नहीं लगा रही, भोपाल में मोदी मोदी चिल्लाने वालो पर केस हो या बिहार में रैली के बाद बच्चे को पड़ी थप्पड़, आंकड़े बता रहे है देश मे मोदी मोदी के नारों पर हुए गुस्से की डिलवरी देश भर में स्विगी जमेटो की डिलिवरियों से दौगुनी ज्यादा हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *