सभी लोग अपने जीवन में किसी ना किसी से प्रेरित रहते हैं, कुछ लोग बॉलीवुड हीरो हीरोइन से, खिलाड़ियों से तो कुछ राजनेताओं से। इनकी तरह वह कपड़े पहनते हैं, और इनकी तरह ही हरकतें भी करने लगते हैं।
दिल्ली के चांदनी चौक में एक ऐसे ही शख्स केजरीवाल से प्रेरित हैं। आसपास जो भी हो रहा था उसका क्रेडिट लेने वे दौड़ पड़ते थे। उनका क्रेडिट स्कोर इतना ज्यादा हो गया था कि दिन में 10 फोन तो उनके पास क्रेडिट कार्ड बेचने वालों के ही आते थे। लेकिन पिछले दिनों मोहल्ले में हुए एक बच्चे का भी वह क्रेडिट लेने पहुंच गए। जो लड्डू घरवाले बांट रहे थे उसे उन्होंने छीन लिया पहले चार चार लड्डू अपनी पैंट की दोनों जेब में भरे, फिर दो अपने मुंह में, उसके बाद बचे लड्डू को पाउडर बनाकर थोड़ा-थोड़ा सब को बांटने लगे। कहने लगे, मोहल्ले वालों आपको बहुत-बहुत बधाइयां। यह नया बच्चा हमारे बीच में आया, मेरी मेहनत सफल हुई। जोश जोश में वह नकल करते हुए यह सब बोल गए।
मोहल्ले वाले बहुत दिनों से घात लगाकर ऐसी ही किसी बात का इंतजार कर रहे थे, सब ने मिलकर जमकर उनकी कुटाई की। सबसे ज्यादा उस लड़के ने, जिसकी लड्डू खाने की बारी आते समय ही वे डिब्बा छीन कर ले गए थे। चोट का इलाज करने जब वह पास के मोहल्ला क्लीनिक पहुंचे तो वहां घूम रहे बकरे बकरियों ने भी इनको सिंग मारकर और ज्यादा चोटिल कर दिया।
अब शख्स इतना घबरा गया है कि किसी भी काम का क्रेडिट नहीं ले रहा है। उम्मीद रहेगी कि यह हश्र देखकर अन्य लोग भी दूसरों के काम का क्रेडिट लेना बंद करेंगे। अपने जीवन में कुछ खुद से भी करने की कोशिश करेंगे।