भारत सरकार द्वारा सभी ग्रामीण स्कूलों में मिड डे मील दी जाती है, जिसके तहत सभी गरीब बच्चों को दोपहर का खाना बिलकुल मुफ्त में दिया जाता है ताकि गरीब से गरीब परिवारों के लोग भी अपने बच्चों को बेझिजक पढ़ने के लिए भेज सकें।
परंतु हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाली खबर आयी जिसमे बताया गया की एक सरकारी स्कूल के बच्चे पिछले कुछ समय से मिड डे मील के नाम पर केवल नमक के साथ खाना खा रहे थे, जी हाँ, ना कोई सब्ज़ी ना अचार केवल नमक।
हद्द तो तब हो गयी जब स्कूल के प्रिंसिपल से इस बारे में चौकाने वाला बयान दिया जब उनसे पूछा गया तो वो बोले की ये बच्चे चुनाव से पहले खुद ही बोलते थे की “नून रोटी खाएंगे मोदी जी को जिताएंगे”, हमने तो बास इन बच्चों की वही मांग पूरी की है, ठीक है।
जब इस खबर का पता लुट्येन मीडिया को लगा तो वो इस खबर पर ऐसे टूट पड़े जैसे बिल्ली को देख कर कुत्ते| नशे में लुप्त रहने वाले लिबरल्स का कहना है की हम तो डिस्को में जाकर नमक के साथ वोडका के शॉट्स पीते हैं परंतु यहाँ तो खाना भी नमक के साथ दिया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरकार ने इस घटना पर खेद जताया है और तुरंत कार्यवाही कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया है, अब देखना यह होगा की क्या सरकार सच में इस घटना से जुड़े दोषियों को सजा देने में कामयाब हो पाती है या नहीं।