भूल चूक माफ़ मूवी रिव्यू

दोस्तों, अगर आपको अपनी ज़िंदगी का SAME दिन DAILY जीना पड़े तो भी आप उतने बोर नहीं होंगे, जितना आप भूल चूक माफ़ देखकर हो जाएंगे।

फिल्म की कहानी भी इसी कॉन्सेप्ट पर है जिसमें राजकुमार राव DAILY अपनी ज़िंदगी का एक ही दिन जी रहे होते हैं, जिसका ट्रेलर देख के लगा था ये कुछ अलग है। लेकिन इसमें भी राजकुमार राव अपना वही छोटे से शहर के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जैसे पहले उन्होंने Stree, Bareilly Ki Barfi, Behen Hogi Teri, Vicky Vidya का वो वाला वीडियो आदि अनगिनत फिल्मों में निभाया है।

फिल्म में सारे एक्टर्स ने अच्छा काम किया है लेकिन फिल्म की कहानी और कॉमेडी देखकर लगता है कि मेकर्स को पहले ही पता था कि फिल्म कैसी होने वाली है इसलिए उन्होंने पहले ही ऑडियंस से कह दिया कि ‘भूल चूक माफ़‘ करना, लेकिन इस फिल्म की राइटिंग भूल चूक नहीं, गुनाह है गुनाह।

ये फिल्म दरअसल, डायरेक्ट OTT पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन PVR ने कोर्ट केस करके इसे जबरदस्ती थिएटर्स में रिलीज़ करवाया, और फिल्म देखने के बाद दर्शकों को PVR पर ये दिखाने के लिए कोर्ट केस कर देना चाहिए।

अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो थिएटर में जाकर अपना टाइम और पैसा बर्बाद न करें क्योंकि ये जल्दी ही OTT पर आ जाएगी तब आप इसे बैकग्राउंड में लगा के फोन चला सकते हैं क्योंकि Instagram के क्रिंज रील्स भी इससे ज्यादा फनी होते हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *