5 अगस्त 2020 सभी देशवासियों खासकर हिंदुओं के लिए बेहद भावुक और उत्साहवर्धक दिन था, जहां एक ओर वरिष्ठ नागरिक जिहोने बाबरी मस्जिद संघर्ष एवं विध्वंस साक्षात देखा वो भूमि पूजन को देखकर काफी भावुक हो गए दूसरी ओर युवा वर्ग जिसने पत्रिकाओं और सोशल मीडिया में इसके बारे में पढ़ा और सुना था वो काफी जोश में दिखे।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक युवक भूमि पूजन देखकर उत्साह से इतना उत्तेजित हो गया कि उसने बाबर रोड़ स्थित पुलिस चौकी की पुरानी दीवार गिरा दी, दीवार गिरते ही हवालात में कैद 3 जुआरी और एक जेबकतरा “जय श्री राम” चिल्लाते हुए भाग निकले।
खबर लिखे जाने तक युवक को हिरासत में ले लिया गया है, चौकी इंचार्ज ने फौक्सी सवांदाता गौरांग को बताया कि वैसे भी दीवार की मरम्मत का काम करवाना था अब जुमार्ना वसूल करके दीवार में पुताई भी करा देंगे।