दोस्तों, वेट लॉस करने के लिए भूमि पेडनेकर ने बड़ा फैसला लेते हुए अपना पेट ही निकलवा दिया। दरअसल, बॉलीवुड की ऐक्ट्रेसेस में वेट लॉस करने का ट्रेंड चला हुआ है, जहाँ कोई दिन भर जिम में बिता रहा है, कोई अजीबो-गरीब डाइट कर रहा है, तो कोई ओज़ेम्पिक की गोलियाँ खा रहा है। ऐसे में जब भूमि इन ऐक्ट्रेसेस को एक्टिंग में पीछे नहीं छोड़ पाईं, तो उन्होंने उन्हें वेट लॉस में पीछे छोड़ने के लिए अपना पेट ही निकलवा दिया, क्योंकि ना रहेगा बाँस और ना बजेगी बाँसुरी। फॉक्सी सूत्रों की मानें तो, और “वेट लॉस के लिए भूमि दिन में दो बार ब्लड भी डोनेट कर रही हैं”।
वेट लॉस करने के लिए भूमि पेडनेकर ने निकलवाया अपना पेट
