पाकिस्तान अब भारत पर किसी भी तरह के छोटे-बड़े हमले करने से नहीं चुँक रहा है। हाल ही में भारत में प्रचिलित शो बिग बोस में रोटी को लेकर झगड़ा हुआ जिसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने भारत के उस शो पर स्क्रिप्ट चोरी करने का इल्ज़ाम लगा दिया।
पाकिस्तान ने कम्प्लेंट करते हुए कहा “यह ख़त हम आपको स्क्रिप्ट चोरी की शिकायत हेतु लिख रहे है। जनाब हमें पता चला है कि आपके शो में रोटी को लेकर झगड़ा हुआ है जो कि सरासर हमारे देश में आय दिन होता रहता है। जिसका मतलब है आपको यह आयडीया हमारी संसद देख कर आया है। यह ना केवल चोरी का मामला है बल्कि आपने हमारे देश की बेज़्ज़ती भी करके रख दी है। इसलिए हम आपके ऊपर केस कर रहे है जिसमें आपके पास माफ़ी माँगने तथा 2000 खमीरी नान के पैसे देने की गुज़ारिश करते है”।
सुनने में आया है कि बिग बॉस के निर्माताओ ने इस केस को लड़ने का फ़ैसला किया है। उनका मानना है कि वैसे तो वो पाकिस्तान के मुँह नहीं लगना चाहते लेकिन उनके पास 2000 नान के लिए खुल्ले पैसे नहीं है।
आशा करते है कि भारत-पाक के इस मुक़ाबले में भी भारत विजय होके लौटे और ईमरान खान के पास रोने को एक और कारण मिल जाए।