बड़ी खबर आ रही है, कानपुर से जहाँ एक जिम ट्रेनर जिम में आने वाले लोगों को “गन्ने का जूस बड़ा गिलास..” ऑडियो बजा कर दौड़ा देता है।
दरअसल, जिम तीसरी मंजिल में है और ट्रेनर ने एक स्पीकर जिम से सौ मीटर दूर लगा दिया है जिसमे गन्ने का जूस बड़ा गिलास सुनकर जिम में आने वाले लोग वहाँ भागते हैं और जब तक वो वहाँ पहुंचते है ट्रेनर वही ऑडियो जिम में बजा देता है, जिसके बाद लोग भागते हुए वापिस जिम पहुँच जाते हैं।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “पहले भी इसी जिम वाले ने गुटखा चबवा-चबवाकर लोगो की जॉ लाइन बनवायी थी“।
फ़िलहाल, जिम वाला…..