दोस्तों, बिग बॉस का फिनाले दोबारा होने वाला है। दरअसल, बिग बॉस के घर के अंदर तो Tanya Mittal के पास अपने बैंक अकाउंट्स का एक्सेस नहीं था, इसलिए उन्हें सब बुरा-भला सहना पड़ा। लेकिन बाहर आते ही उन्हें वो मिल गया और उन्होंने सलमान ख़ान को बिग बॉस का एपिसोड रीशूट करने के बदले 20 करोड़ का ऑफ़र दिया है, जिसमें वो गौरव खन्ना की जगह Tanya Mittal का हाथ उठाकर उन्हें विनर घोषित करेंगे।हालाँकि, जब उन्हें पता चला कि विनर वोट्स से तय होते हैं तो वो वोटर्स खरीदने की कोशिश भी करने लगीं और फ़िलहाल पॉलिटिकल पार्टियाँ तान्या को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए उनके घर के बाहर लाइन लगाकर खड़ी हैं।
दोबारा होगा बिग्ग बॉस का फाइनल




