प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने दो बड़े ऐलान किये. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 साल की उम्र के सभी नागरिकों को भारत सरकार मुफ्त टीका लगवाएगी. यानी देश की किसी भी राज्य सरकार को अब टीके पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
इस पर तेजप्रताप यादव बोले “हमें केंद्र के पैसों की आवश्यकता नहीं.. मेरा दिल बहुत ही विशाल है, वैसे भी हिंदुस्तान में टिके की क़िल्लत कहाँ है? और अगर कहीं है तो यह शर्म की बात है। ख़ैर आप हमारे घर से रोली चावल ले जाइए और जिसको चाहें उतना टीका लगाइए। हम मोदी जी की तरह कंजूसी नहीं करते”।
तेजप्रताप के इस अन्दाज़ पर राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा “यह ग़लत कह रहे हैं.. सरासर ग़लत है.. टेक्नीक ही ग़लत है भाई इनकी.. कोई भी टिका चंदन डाले बग़ैर पूरा नहीं होता। उसमें चंदन भी मिलाइए”।